logo
logo
AI Products 

सीसीसी 2022 - प्रमाण पत्र, ऑनलाइन टेस्ट, एडमिट कार्ड, परीक्षा प्रणाली

avatar
Think With Niche
सीसीसी 2022 - प्रमाण पत्र, ऑनलाइन टेस्ट, एडमिट कार्ड, परीक्षा प्रणाली

Post Highlights


नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश में डिजिटल साक्षरता के मिशन को साकार करने के लिए एसीसी, बीसीसी,सीसीसी, सीसीसी प्लस, ईसीसी (ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC) विभिन्न प्रकार के कोर्स (Course) कराये जाते है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) को पहले डीओईएसीसी सोसाइटी (DOEACC Society) के नाम से जाना जाता था। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा कराये जाने वाले सीसीसी कोर्स के बारे में बात करेंगे।


ट्रिपल सी या सीसीसी का फुल फॉर्म कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट (Course on Computer Concept) है। ट्रिपल सी कोर्स (CCC Course) का संबंध जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर के बारे में जानकारी प्रदान करना है। जिसके माध्यम से दैनिक कार्यो में डिजिटल साक्षरता का उपयोग किया जा सके एवं हमारा देश डिजिटल जगत की ओर आगे बढ़े। सीसीसी कोर्स के माध्यम से युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए भी पात्र होंगे, क्योंकि बहुत सारे सरकारी नौकरियों के लिए सीसीसी कोर्स अब अनिवार्य कर दिया गया है। सरकारी नौकरी Government Job) की प्राप्ति के लिए सीसीसी बहुत आवश्यक कोर्स है, इस कोर्स की सहायता से युवा क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी (Clerk, Stenographer, Patwari) जैसी सरकारी नौकरियाँ पा सकते है।

ट्रिपल सी (CCC) कोर्स सभी वर्गों के लोग कर सकते है। देश का कोई भी नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकता है। ट्रिपल सी (CCC) की ऑनलाइन परीक्षा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के अंतर्गत आने वाले प्रस्तावित संस्थानों के द्वारा करायी जाते है। इस कोर्स के लिए आवेदन विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए एक से अधिक बार आवेदन नहीं किया जा सकता है। ट्रिपल सी (CCC) कोर्स की कुल अवधि 80 घंटों की होती हैं जिसमे विद्यार्थियों को कंप्यूटर की अलग-अलग रूप में शिक्षा प्रदान की जाती है जैसे – थ्योरी, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल (Theory, Tutorials and Practicals) इन सभी प्रक्रियाओं के लिए अलग-अलग समय के अनुसार विधार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि है, ट्यूटोरियल की 5 घंटे की और प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधी होती है। 


सीसीसी प्रमाण पत्र मापदंड 2022


कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट यानि सीसीसी (Course on Computer Concept) के लिए कोई पात्रता नहीं रखी गयी है। ट्रिपल सी के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। हालांकि, आवेदक उन्ही संस्थानों से सीसीसी कोर्स कर सकते है जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अंतर्गत आते हों। 10th पास करने के बाद आवेदक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आवेदक के लिए कोई आयु सीमा भी निर्धारित नहीं की गयी है।


सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट आवेदन प्रक्रिया फॉर्म 2022


सबसे पहले आवेदक को student.nielit.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में उसका होम पेज ओपन हो जायेगा। होम पेज पर आपको ऑनलाइन अप्लाई (online apply) के ऑप्शन में क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज खुल जायेगा नए पेज में आपको सीसीसी (Course on Computer Concepts) के लिंक में क्लिक करना है। इसके पश्चात आपको आवेदन करने के लिए दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को पालन करके Declaration के कॉलम में i agree & proceed पर क्लिक करना है। अब आपको अगले पेज में एग्जामिनेशन एप्लीकेशन फॉर्म (Examination Application Form) की प्राप्ति होगी।



इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -


लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -


collect
0
avatar
Think With Niche
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more