logo
logo
AI Products 

हुंडई ने Creta का नाइट एडिशन किया लॉन्च, स्टाइलिश इंटीरियर के साथ मिलेंगे कई नए सेफ्टी फीचर्स

avatar
StackUmbrella
हुंडई ने Creta का नाइट एडिशन किया लॉन्च, स्टाइलिश इंटीरियर के साथ मिलेंगे कई नए सेफ्टी फीचर्स

Creta: हुंडई की तरफ से आने वाली Creta भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि यह कार दिखमे में तो काफी ज्यादा स्टाइलिश है ही लेकिन उसी के साथ इस कार में काफी दमदार फीचर्स दिए होते हैं वही आपको बता दें कि वर्तमान समय में क्रेटा भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है क्योंकि हाल ही में हुंडई कंपनी की तरफ से इस कार का नया वेरिएंट पेश किया गया है जिसमें कई नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिस वजह से इस कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है।


वही आपको बता दे कि भारत में अभी यह कार लॉन्च नहीं हुई है क्योंकि यह कार हुंडई की तरफ से ब्राजील में पेश की गई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में बहुत जल्द यह कार आ सकती है वही आज हम आपको जिस कार के बारे में बता रहे हैं वह Hyundai Creta N Line का नाइट एडिशन है वही इस कार में दमदार इंजन लगाया गया है इसी के साथ इस कार का इंटीरियर काफी ज्यादा स्टाइलिश है जिस वजह से इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है।


क्रेटा N Line नाईट एडिशन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Creta N Line Night Edition Technical Specifications)


  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- हुंडई क्रेटा के नाइट एडिशन में 2.0 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है 
  • पावर:- यह कार 157 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 188 एनएम की टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 3 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • गियरबॉक्स:- हुंडई क्रेटा के नाइट एडिशन में 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
  • बॉडी टाइप:- हुंडई क्रेटा N Line नाईट एडिशन एक एसयूवी कार है।


आगे पड़े: https://stackumbrella.in/hyundai-creta-n-line-night-edition-features/


collect
0
avatar
StackUmbrella
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more