
Bus Fare Hiked: इस वक्त की एक बड़ी खबर यह है कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने बेंगलुरू-मैसूर नए एक्सप्रेस राजमार्ग पर चलने वाली बसों के किराए में इजाफा किया है।
अब KSRTC बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए किराए में बदलाव किया गया है, जिसके चलते किराए में वृध्दि (Bus Fare Hiked) हुई है। इससे कई लोगों का नाराज होना भी स्वभाविक सी बात है।
बता दें कि कर्नाटक सरिज बसों पर प्रति यात्री 15 रुपए, राजहंसा बसों पर 18 रुपए और अन्य बसों पर 20 का किराया है। देखना होगा कि इसे क्या असर देखने को मिलता है। (Bus Fare Hiked)
12वीं पेपर का मामला
वहीं दूसरी बड़ी खबर यह है कि एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर (12 Paper Leak) चल रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर पेपर लीक (12 Paper Leak) की खबरें सामने आई हैं। (Bus Fare Hiked)
दोनों कक्षाओं के पेपर टेलीग्राम पर लीक (12 Paper Leak) होने का दावा किया जा रहा है। जिसमें बारहवीं का बायोलॉजी का पेपर लीक (12 Paper Leak) होना बताया जा रहा है। बता दें कि इन पेपर्स के 299 रुपए में बिकने की बात हो रही है। (Bus Fare Hiked)
Also Read: Karishma Kapoor’s Gleaming Multicoloured Gown Is Stealing Hearts
पहले भी अफवाह उड़ी थी
हालांकि इस हवाहवाई वायरल खबर की Stackumbrella पुष्टि नहीं करता है। पहले भी अंग्रेजी के पेपर की वायरल की खबरे आई थीं, जिसका खंडन बोर्ड विभाग ने किया था।
आगे पड़े: https://stackumbrella.in/bus-fare-hiked-in-karnataka-ksrtc-read-news/




भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबर है। यदि भारत यह मैच जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने में सफल होगा।


बुधवार को एक पाकिस्तानी कोर्ट ने कुख्यात पाकिस्तानी आतंकवादी हाफीज़ सईद को आतंकवादी सम्बंधित गतिविधियों के लिए 11 साल की सजा सुनाई थी , पर भारत में इस कदम का खासा स्वागत नहीं हुआ है । इसकी वजह ये है की अभी अंतराष्ट्रीय लेवल पर फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स की एक मीटिंग होने वाली है , ये टास्क फाॅर्स आतंकवाद पर नजर रखती है । इसकी मीटिंग पेरिस में होने वाली है और यहाँ पर हफ़ीज़ सईद को ब्लैकलिस्ट होने से बचाने के लिए पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है । पाकिस्तान इस झूठी कार्यवाही को FATF के सामने पेश करके हफ़ीज़ सईद को ब्लैक लिस्ट होने से बचाना चाह रहा है ।Read more: Latest Terrorism News
