
बोलीवुड की सिंगर नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली के साथ उनके ब्रेकअप को लेकर चौंकानेवाला खुलासा किया। उन्होंने ने कहा कि ‘वह हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद अंदर से काफी टूट गई थीं। आगे बताते हुए उन्हों ने कहा कि ‘मेरी जिंदगी में एक ऐसा समय था जब में जीना नहीं चाहती थीं, बल्कि मरना चाहती थीं’।
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली पहले अपने रिलेशनशिप और फिर बाद में ब्रेकअप को लेकर खूब चर्चा में रही थी। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट करके अपना दर्द बयां किया था। अब इंडियन आइडल के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट अस्मत से बात करते हुए नेहा ने खुलासा किया कि अभी वो अच्छा वक्त बिता रही हैं लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो बुरी तरह से टूटी हुई थीं। उन्होंने आगे बताया कि ‘हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप के बाद में जीना नहीं चाहती थीं, बल्कि मरना चाहती थीं’। उन्होंने यह खुलासा सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में किया और इस दौरान वह खुद को रोने से भी नहीं रोक पाईं।


Neha dhupia controversy: बॉलीवुड अभिनेत्री और रोडीज़ जज नेहा धूपिया ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं, इसकी वजह है उनके शो रोडीज़ में हुई एक घटना और नेहा धूपिया का एक बयान जिसके बाद वो इंटरनेट ट्रोल आर्मी का पसंदीदा टॉपिक बन गयी हैं और लोग उनपर तरह तरह के मीम शेयर कर रहे हैं। NEHA DHUPIA ROADIESदरअसल हुआ ये की, इनके शो में एक कंटेस्टेंट्स ने कुछ कहा और उसने कुछ प्रतिक्रिया की जिसके बाद नेहा ने उसे जवाब दिया।Read more: Latest entertainment news

Tanhaji Review: सैफ अली खान और अजय देवगन की अब तक की सबसे खतरनाक फिल्म Tanhaji.Tanhaji Review: सैफ अली खान और अजय देवगन की फिल्म तानाजी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इनकी यह फिल्म हिंदुस्तान के उस महान शूरवीर के इतिहास पर बनी है, जिससे आज तक कई सारे लोग अनजान थे। Tanhaji: The Unsung Warrior फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी हैं। फिल्म में आपको कई बड़े बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे जैसे कि अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा और आदि।Read Here MoreArticle Sourced By snappymovie.com



