
Are you preparing for a competitive exam and looking for a trustworthy place to get all your current market news and updates in Hindi? Then Next India Times should be your first choice, as all the news covered by them is authentic and in tune with reality. They cover all types of news be it related to science and technology, politics, sports, or the economy. With the help of such a site, you will be able to provide the boost that your preparation needs in order to crack your exams. For more updates:- https://www.nextindiatimes.com/market_update


The Digital Buyer, India's best online information technology digital magazine.
Industries to capture - Technology, E-commerce, App, Games, Reviews etchttps://thedigitalbuyer.com/



Amar Singh Apologizes to Amitabh Bachchan Says These Big Things : राज्यसभा नेता और समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अमर सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन से अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगी है।दरअसल अमर सिंह अपना इलाज सिंगापुर में करवा रहे हैं। वीडियो में उनकी हालत बेहद ख़राब दिख रही है, लड़खड़ाती हुई आवाज़ में वो बात कर रहें हैं। अमर सिंह के पिताजी की पुण्य तिथि पर अमिताभ बच्चन ने उनको सन्देश भेजा था। जिसका उत्तर देते हुए अमर सिंह ने एक वीडियो जारी किया है।अमर सिंह ने कहा वो करीब दस साल से बच्चन परिवार से अलग हैं और चाहते थे की परिवार के मन में उनके लिए नफरत बने पर ऐसा हुआ नहीं। अमर सिंह ने कहा, अमिताभ बच्चन उनको निरंतर जन्मदिवस की बधाई और उनके पिताजी के स्वर्गवास पर सन्देश भेजते रहते हैं। उन्होंने कहा 60 के पार जीवन की संध्या होती है और अभी वो जीवन और मृत्यु के बीच लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा वो सार्वजनिक रूप से अमिताभ बच्चन जी से माफ़ी मांगना चाहते है क्योंकि वो उम्र में बड़े हैं। अमर सिंह ने कहा उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया वो उन्हें नहीं करना चाहिए था और वो अपने कटु शब्दों के लिए माफ़ी माँगना चाहते हैं। अमर सिंह अपने भाव से दुखी लग रहे थे, उन्होंने अमिताभ जी के साथ अपने पुराने दिन याद करते हुए कहा की उन्होंने सिंगापुर में उनके साथ 2 महीने बिताये थे । अमर सिंह ने कहा जब रिश्ते जब ज्यादा पक्के होते हैं तो उनकी टूट की चुभन बहुत देर तक रहती है। अमर सिंह ने कहा उनके दिल में बच्चन जी के लिए निराशा रही पर बच्चन जी के मन में उनके लिए निराशा, कटुता का भाव नहीं है। आपको बता दें की अमिताभ बच्चन और अमर सिंह का एक वक़्त पर घनिष्ठ संबंध थे , पर कुछ कारणों के बारें में दोनों के बीच दरार आ गयी। माना जाता है जाया बच्चन को राजनीति में लाने के पीछे भी अमर सिंह का ही हाथ था। अमर सिंह तो अमिताभ बच्चन के प्रति अपनी इस बेरुखी को कई बार मीडिया के सामने दिखा चुकें हैं पर अमिताभ बच्चन ने कभी अमर सिंह के खिलाफ कोई बात नहीं बोली। Read more: https://www.flypped.com/amar-singh-apologizes-to-amitabh-bachchan-says-these-big-things/hindi/


Get all the Dehradun news updates with Uttaranchal Today, the leading online news portal of the state.
All the news right from education to entertainment and politics is covered with strong journalistic fundamentals with us.
Our main motive is to cater to our audience with truth and awareness.
We take full accountability as a news portal providing Dehradun news updates and would be delighted to get your support.
Moreover, we are infused with the elements of good reporting that will retain people’s faith in journalism.