logo
logo
Sign in

Eicher 485 Features, Price, Specifications in 2022 - Tractorgyan

avatar
tractor gyan
Eicher 485 Features, Price, Specifications in 2022 - Tractorgyan

आज हम आयें हैं Eicher 485 tractor  के सारे फ़ीचर और क़ीमत के बारे में जानकारी लेकर। Eicher 485 ट्रैक्टर में 2945cc का engine है, जो 45 Horse Power और 3 सिलेंडर के साथ आता है।


बात करते है इसके looks की, Eicher ने हाल ही में इस ट्रैक्टर के look में काफ़ी बदलाव किया है। Bumper को पहले से ऊँचा किया गया है साथ ही सायलेन्सर को इलिप्टिकल कर दिया गया है जो ट्रैक्टर की आवाज़ कम करता है।


अब आगे बढ़ते हैं और बात करते है इसके फ़ीचर की। इस ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक और तेल में डूबे ब्रेक दोनो ऑप्शन दिये गये हैं साथ ही ये ट्रैक्टर आता है सिंगल और डूअल क्लच दोनो ऑप्शन के साथ। ट्रैक्टर में आराम को ध्यान में रखते हुए इस 485 ट्रैक्टर में power steering दी गयी है वैसे आप सादा स्टीरिंग भी अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।


Eicher 485 में 8 फ़ॉर्वर्ड, 2 रिवर्स स्पीड दी गयी है, साथ ही ये ट्रैक्टर सेंट्रल शिफ़्ट और side शिफ़्ट गीयर के साथ आता है । अगर बात करे इसकी लिफ़्ट की तो इसकी लिफ़्ट 1200 से 1850 किलोग्राम तक का वज़न उठा सकती है। ये अलग अलग मॉडल में अलग दी गयी है। काम को आसान बनाने के लिये इसमें रिवर्स pto का ऑप्शन भी दिया गया है।


आइशर 485 में आगे का Tyre 6 16 वहीं पीछे के tyre में 13 6 28 और 14 9 28 के ऑप्शन दिये गये हैं। अब बात करते है काम की तो ये ट्रैक्टर पोटेटो प्लांटर, पोटेटो डिगर, 2MB plough,कल्टीवेटर, रोटावेटर, डोज़र जैसे  implement  को आसानी से चला सकता है। इसकी 32.3 kilo meter प्रति घंटे की स्पीड इसे ट्रॉली पर भी बेहतर बनाती है। Eicher 485 की क़ीमत 6,00,000-6,55,000 रुपये है।


Tractor की क़ीमत अलग अलग City में अलग हो सकती है, आपके Area में Eicher 485 price आप On-Road Price पर जाकर जान सकते हैं।

collect
0
avatar
tractor gyan
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more