
मैं आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी Bank Manager Application in Hindi, application for bank manager in hindi, bank manager ko application in hindi कैसे लिखे इस जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा उम्मीद है की अब आप आसानी से बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर अपने प्रॉब्लम को बता सकते है।
Application for Bank Manager in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा
दाऊदपुर, गोरखपुर
विषय – मोबाइल नंबर अपडेट करने के हेतु आवेदन
महोदय,
मेरा नाम ………………है , मेरा आप की बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा दाऊदपुर गोरखपुर शाखा में सेविंग आकउंट है जिसका अकाउंट नंबर ……………………इस प्रकार है, और उसके साथ मेरा …………………..ये मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। लेकिन मैंने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर चेंज किया है इसलिए मुझे मेरा पुराना मोबाइल नंबर …………………….जो अकाउंट नंबर …………………………….इसके साथ रजिस्टर्ड है, उसको अपडेट करके नया मोबाइल नंबर ……………………… से बदलना है।
धन्यवाद
Name: ………………………….
Account Number: ………………………….
Old Mobile Number:…………………………………
New Mobile Number: ……………………………………….
Address: …………………………………………………………………….


Yes Bank Merger Latest News: यस बैंक के टियर 1 (AT-1) बांड होल्डर जिसकी कीमत करीब 10,800 करोड़ है, ये सारे बांड होल्डर अब कोर्ट जाने कि तैयारी कर रहें हैं । दरअसल यस बैंक कि हालत सुधारने के लिए रिज़र्व बैंक ड्राफ्ट तैयार कर रही है जिसमें उसने बैंक का ढांचा बदलने के लिए कई बड़े क़दम उठाये हैं , जिस से बांड होल्डर कि समस्या बड़ गयी है।Read more: Latest News Updates

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबर है। यदि भारत यह मैच जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने में सफल होगा।



India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा। तीसरे टी-20 की तरह ही चौथा टी-20 मैच भी सुपर ओवर (Super Over) में गया और फिर केएल राहुल ने मारा ऐसा Super छक्का के विराट कोहली देखते रह गए। देखिये super Over का वीडियोन्यूजीलैंड की टीम ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए, टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 14 रन चाहिए थे। जैसे ही केएल राहुल मैदान पर आए तो ने उन्होंने पहली ही गेंद पर

Cotton on Moon : Cotton on Moon : जैसा कि दुनिया जानती है, चीन नए-नए अनुसंधानों के लिए विख्यात है. खासकर हमारे भारत देश मेंं चीन का सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन के उत्पाद बहुत पसंद किए जाते हैं। अब चीन ने चाँद पर भी अपना हुनर दिखाया है । चाँद पर भेजे गए चीन के रोवर पर कपास के बीज अंकुरित हो रहे हैं । अब चीन के साइंटिस्ट चाँद पर आलू उगाने के मिशन मेंं लगे हुए हैं। तो मतलब साफ है भैया कि आने वाले समय मेंं चाँद पर भी हरियाली छाने वाली है.