
WPL 2023 :- Women’s Premire League के पहले सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के आमने सामने खेलने वाली है।
मुकाबला शाम 07:30 बजे से मुंबई के DY Patil स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर है, वहीँ गुजरात जायंट्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मुनी करने वाली है।
Women’s Premire League (WPL 2023) के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से एक नए अंदाज में होने जा रही है, और इसी के साथ Women’s Cricket के लिए एक नए युग की भी शुरुआत होने वाली है। IPL की तरह ही इस लीग में महिला खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।
सीनियर खिलाड़ियों को WPL 2023 से मिलेगा एक अलग अनुभव
WPL 2023:- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मन्धाना, शेफाली वर्मा जैसे खिलाडियों के लिए ये सीजन काफी कुछ सीखने को मिल सकते हैं। इन खिलाड़ीयों को आने वाले ICC के टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए नजदीकी मुकाबले में जीत के लिए काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।
आगे पड़े:https://stackumbrella.in/wpl-2023-the-first-season-of-wpl-is-going-to-star/



RCB shocked social media: हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट्स से अपने पोस्ट्स डिलीट कर दिए , जिसे कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर बताया । कप्तान विराट कोहली ने लिखा, पोस्ट्स डिलीट कर दिए गए और कप्तान को बताया भी नहीं , उन्होंने आरसीबी के ऑफिसियल हैंडल को टैग करते हुए कहा की कोई मदद चाहिए हो यो बताएं ।इस से पहले भी ऐसे ट्वीट्स हो चुकें हैं , टीम के सदस्य एबी डी विलियर्स और स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ऐसे पोस्ट कर चुकें हैं , और माना जा रहा है ये टीम की स्ट्रेटेजी का एक हिस्सा हैRead more: latest hindi news updates SOURCE URL: https://www.flypped.com/rcb-did-something-strange-on-social-media-many-indian-cricketers-including-virat-kohli-are-shocked/hindi/



