![3 Easy Steps To Make Money Online With Affiliate Program [Solwin Infotech]](https://d1tlrxy0mfxnyo.cloudfront.net/thumbnail/3769/9bcc4509-70d2-4036-aaca-1d262e2c9add.png?width=649)
Want to make money with affiliate marketing? Here is a step-by-step guide for beginners to earn money online with Solwin Infotech affiliate marketing program.

Solwin Infotech
Related Articles
Clay 2021-08-21

While talking about making money from a blog, we get confused while selecting the best suitable niche.
But you don’t know about them because you don’t consider them as a lifestyle blog.
Try to select one or two core topics that are not much broader and include less competition.
If you choose interior designing or home decor topics, try to write about cheap products or luxury products, or try both.
Check whether your selected domain name is available with “.com” and doesn’t include any dashes or special characters.
For example, if you are writing casual and happy stuff, avoid using darker colors.
0
Umair Butt 2021-01-05

If you want to make money online then this is the right time for you.
Learn affiliate marketing and earn $65 for each user sign up with Bluehost Hosting affiliate program today.
0
Satish Ithamsetty 2019-06-17

Commission Junction is an affiliate program, which is almost certainly the best report for your efforts with the least demand on your time.
Recommend the product and send your visitors to the site where the product is sold and if the customer buys the product, you will get paid a commission.
Amazon.com is credited with being the first companies on the Net to fully develop the affiliate concept and now all the major companies have affiliate programs.
It was founded in 1998 in Santa Barbara, California.
This is a very good leading system worldwide in terms of online business related to affiliate marketing.
There are companies that make accounting and act as a coordinator between the subsidiaries and the companies they represent.
0
Think With Niche 2022-06-17

Post Highlightबीते कुछ दशकों में किसी ने कभी भी यह नहीं सोचा होगा कि बिना बाज़ार जाए हम कोई खरीददारी कर सकेंगें, किन्तु यह तो सोचा ही होगा कि काश ऐसा होता कि सारी खरीददारी की एक लिस्ट बना देते और हर तरह का सामान घर पर आ जाता और हम निश्चिन्त हो जाते। अब पिछले दस वर्षों में ऑनलाइन बाज़ार एक नई क्रांति लेकर आया और हमें यह समझाया कि आपको महीने भर का राशन लेना हो या फिर केवल एक मसाले का पैकेट, एक लिपस्टिक ले हो या फिर एक पेन, यह ऑनलाइन बाज़ार की सुविधा आपकी चुनी हुई हर वस्तु आपतक पहुंचाएगी। इसलिए कुछ समय बाद फ्लिपकार्ट द्वारा एक और प्रोग्राम का उद्घाटन हुआ- एफिलिएट प्रोग्राम। आइये बात करें flipkart Affiliate Program फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम की।बीते कुछ दशकों में किसी ने कभी भी यह नहीं सोचा होगा कि बिना बाज़ार जाए हम कोई खरीददारी कर सकेंगें, किन्तु यह तो सोचा ही होगा कि काश ऐसा होता कि सारी खरीददारी की एक लिस्ट बना देते और हर तरह का सामान घर पर आ जाता और हम निश्चिन्त हो जाते।अब पिछले दस वर्षों में ऑनलाइन बाज़ार एक नई क्रांति लेकर आया है और इस क्रांति ने हमें यह समझाया कि आपको महीने भर का राशन लेना हो या फिर केवल एक मसाले का पैकेट, एक लिपस्टिक लेना हो या फिर एक पेन, यह ऑनलाइन मार्केट की सुविधा आपकी चुनी हुई हर वस्तु आप तक पहुंचाएगी। मानव स्वभाव हर बात में संदेह ढूंढता है इसलिए आरम्भ में इस ऑनलाइन बाज़ार को स्थापित होने में समय लगा और इससे अधिक समय लगा हम सबका इस बाज़ार पर विश्वास करने में।अब बात करते हैं इन ऑनलाइन बाज़ार में धूम मचाने वाली बड़ी कंपनियों की, जैसे फ्लिपकार्ट Flipkart, मिंत्रा Myntra, मीशो Meesho और ऐमज़ॉन Amazon, यहाँ ऐमज़ॉन की बात करें तो यह तो ऑनलाइन उत्पाद का सबसे बड़ा केंद्र है, खैर इस तरह की बातों के लिए तो बहुत समय पड़ा है फिलहाल आज मेरे इस लेख में पूरा ध्यान होगा फ्लिपकार्ट flipkart पर, क्योंकि आज का हमारा विषय भी तो यही है- (Flipkart Affiliate Program) फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोगFlipkart (फ्लिपफ्लिपकार्ट जब शुरू-शुरू में भारतीय ऑनलाइन बाज़ार में आया था तो अधिक प्रतियोगिता नहीं थी। किफ़ायती मूल्यों में घर तक सामान पहुंचाने की सुविधा से भारतीय ग्राहक जनसँख्या आश्चर्य में थी। कहीं पैकेट में साबुन मिलने के किस्से तो कहीं धोखाघड़ी के मामले सुनने में आए। धीरे-धीरे यह भी समझ में आने लगा कि जागरूकता केवल किसी कम्पनी की ही नहीं बल्कि ग्राहकों की भी जिम्मेदारी होती है। फ्लिपकार्ट flipkart ने अपने ग्राहकों का विश्वास फिर से प्राप्त किया और यह समझाया कि आपके साथ किसी भी तरह की असुविधा हो तो आप फ्लिपकार्ट flipkart से सम्पर्क करने से बिलकुल ना कतराएँ, आपकी सहयता और सुविधा ही किसी भी कम्पनी के लिए मूलयवान होती है। फ्लिपकार्ट flipkart ने ग्राहकों से लेकर डेलिवरी तक सभी जगह विश्वसनीयता को सुदृढ़ किया और फ्लिपकार्ट ने ही क्यूँ लगभग सभी ऑनलाइन बाज़ार की कम्पनियों ने ग्राहकों को अपनी बात रखने की सुविधा दी है किन्तु हम मनुष्यों की एक कमज़ोरी है कि हमें जितना मिलता है हम उससे अधिक की इच्छा रखते हैं यानी अब ऑनलाइन बाज़ार का ट्रेंड आ जाने के बाद इच्छा हुई कि काश कुछ सामान हमें मुफ्त में मिल जाता तो कितना अच्छा होता। इसलिए कुछ समय बाद एक और प्रोग्राम का उद्घाटन हुआ- एफिलिएट प्रोग्राम Affiliate Programवैसे यह प्रोग्राम भी मार्केटिंग का अच्छा तरीका है, आइये बात करें (Flipkart Affiliate Program) फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राFlipkart Affiliate Program फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम-फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का सीधा मतलब है कि जो लोग इस प्रोग्राम से जुड़ते हैं उन्हें फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम flipkart Affiliate Program की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होता है और इस प्रोग्राम द्वारा फ्लिपकार्ट आपको कुछ वस्तुएँ मुफ्त में देता है ताकि आप उसका प्रयोग करें और दूसरों को उसका प्रयोग करके दिखाएं, उस वास्तु के बारे में जानकारी दें, इसके लिये फ्लिपकार्ट आपको एक विशेष डिस्काउंट कोड भी देगा और इससे जो लोग आपको देखकर, आपसे प्रेरित होकर वह वस्तु फ्लिपकार्ट से खरीदेंगें और विशेषकर आपके बताए डिस्काउंट कोड का प्रयोग करेंगें, उन्हें विशेष छूट मिलेगी और आपको मिलेगा-कमीशन, यानी जितने लोगो ने जितनी बार आपके विशेष कोड का प्रयोग करके फ्लिपकार्ट से वस्तुएं खरीदी, उन्हें छूट देकर उस खरीदारी का कमीशन एक धनराशि में आप तक पहुँचेगा, है ना ये कमाल की बात।इससे दो बाते होंगीं -1. वह सभी लोग जो आपके ज़रिये दिए कोड से खरीददारी करेंगें, उन्हें मिलेगा वस्तु के वास्तविक मूल्य से कुछ डिस्काउंट (discount)2. जितने भी लोग आपके कोड से खरीददारी करेंगें, उसका आपको लाभ मिलेगा और उतना ही मुनाफा फ्लिपकार्ट flipkart की तरफ से, क्यूंकि आपने एक एफिलिएट के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी निभाई और फ्लिपकार्ट की उस वस्तु का प्रचार किया।वैसे एफ़िलिएट के ऐसे प्रोग्रामों में आमतौर पर ऐसे लोगों को ही जोड़ा जाता है जिनके प्रसंशकों की लम्बी सूची हो या वह हस्तियाँ जो आमजनों में बहुत लोकप्रिय हो, जैसे youtube vloggers यूट्यूब व्लॉगर्स Gaurav Taneja गौरव तनेजा,mumbaikar nikhil मुम्बईकर निखिल और इंस्टाग्राम insatagram के चर्चित चेहरे जैसे फ़िल्मी हस्तियाँ या लोकप्रिय चेहरे जैसे jaismin bhasin जैस्मिन भसीन, avneet kaur अवनीत कौर। इन सभी लोगों की आवश्यकता परखकर ऑनलाइन बाज़ार की कम्पनियाँ जैसे फ्लिपकार्ट इन्हे वस्तुएँ भेजती है।Tags: flipkart affiliate program, flipkart affiliate commission, flipkart affiliate marketing programइस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -
0
Farhan khan 2022-09-08

Introduction: By advertising a good or service made by another vendor or advertiser, publishers can make money through affiliate marketing. However, some affiliate marketing programs will pay you for leads, free-trial users, website clicks, or app downloads. In addition to affiliate marketing programs that offer a flat fee per sale rather than a percentage, there are several others. Elise asserts that “involved affiliate marketing is the way to go. You should consider the channels or platforms where your audience spends the majority of their time when selecting an affiliate marketing program.
0
the viral hub 2022-12-17

Your Success Is Closer Than You Think With an Affiliate Marketing MentorAre you feeling stuck in your affiliate marketing journey? The good news is that success is closer than you think - all you need is an affiliate marketing mentor to help guide you. If you want to know more about finance and crypto then visit skilledoctopusYou'll learn from their failuresHaving an affiliate marketing mentor can be invaluable. They know what works nowHaving an affiliate marketing mentor can be extremely beneficial because they are familiar with the industry and know what works now. At the end of the day, having an affiliate marketing mentor is essential for long-term success in this industry.
0
WHO TO FOLLOW