
Celebs aware from coronavirus: march to 13 WHO has a new challenge has launched its name is #safehandchallenge , the aim is to have people hand washing to be encouraged. WHO has a tweeted is one in which a person hand washing, the visible and scrub with a Corona ways to avoid any is tell the from this infection can be avoided. In this video from the right hand wash of the ways given for you!
Read more: coronavirus latest news


Coronavirus effects on relationship - कोरोना वायरस ने दुनिया भर में भारी तबाही मचा दी है, इस से अबतक छह हज़ार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है और करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस से दुनिया भर में ग्रसित हैं। इस बीमारी की शुरुवात चीन से हुई थी और चीन ही इस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है , यहाँ के लोग घरों में लोग क़ैदियों की तरह रहने को मजबूर हो गए हैं, कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं जा रहा है कोरोना की वजह से लोग घर में बंद हैं और इस से घर में लड़ाई भी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चीन के सिचुआन प्रांत में एक महीने में 300 से ज्यादा लोगों ने तलाक के लिए अर्जी दी हैं। इसकी वजह ये है की अब लोग ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिता रहें हैं और इस से घर में कलह बढ़ रहा है। दजोउ प्रान्त के एक मैरिज रजिस्ट्री ऑफिस ने बताया की वायरस आने के बाद तलाक की अर्जियों में बढ़ोतरी हुई है। अबतक तक तो कोरोना से लोगों को खतरा था पर अब तो ये परिवार में भी दरार का कारण बढ़ रहा है। Read more – Latest Coronavirus update in Hindi


वैज्ञानिक इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि कुछ मामलों को छोड़कर जो मरीज कोरोना वायरस की वैक्सीन के बिना ठीक हुए हैं उन्हें यह वायरस दोबारा छू भी नहीं रहा है।
पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार झेल रही है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ही कारगर तरीका बताया गया। इसे प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के लिए तमाम देशों ने लॉकडाउन का रास्ता चुना। लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कब तक कोरोना वायरस से बचने के लिए छिपकर बैठना होगा। इस बीच चर्चा होने लगी है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर्ड इम्यूनिटी विकसित करने के बार में सोचना चाहिए। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि हर्ड इम्युनिटी यानी सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाए तो कोरोना वायरस से मुकाबला करना आसान हो जाएगा।
अमेरिका में पहले मरीजों पर शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल
दुनिया भर के कई देश अलग अलग तरीके से कोरोना वायरस का सामना कर रहे हैं। कोई वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दे रहा है तो कोई घर से बाहर निलकर कोरोना वायरस से लड़ने की बात पर अड़ा है। कोरोना से लड़ने का पहला रास्ता कहता है कि घर पर ही रहो और दूसरा रास्ता कहता है घरों से बाहर निकलो। कहा जा रहा है कि जब तक लोग घरों में हैं तब तक ही ठीक हैं लेकिन जैसे ही वो बाहर निलेंगे तो वायरस उन्हें घेर लेगा। इसलिए इस वायरस का डटकर सामना करने की बात कही जा रही है। जितने ज्यादा लोग संक्रमित होंगे इंसानों के शरीर में वायरस से लड़ने की उतनी ही क्षमता पैदा होगी। इसे ही हार्ड इम्युनिटी कहते हैं।


worldfree4u 2019 download HD bollywood and hollywood movies free dual audio 300mb : world free for u (Worldfree4you) America's website.
worldfree4u 2019 download HD bollywood and hollywood movies free dual audio 300mb : वर्ल्ड फ्री फॉर यू (Worldfree4you) अमेरिका की वेबसाइट है. ये वेबसाइट पूरी दुनिया में पाइरेटेड कंटेंट उपलब्ध करवाती है. इस वेबसाइट में हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में पाइरेटेड कंटेट उपलब्ध रहता है. भारत में पाइरेसी के गैरकानूनी होने के बावजूद भी इस वेबसाइट में पाइरेटेड कंटेट मौजूद रहता है. कई वर्षों से ये वेबसाइट (Worldfree4you Website) भारत में पाइरेटेड कंटेट मुहैया करवा रही है.
इस वेबसाइट Worldfree4you से लोग नई पुरानी फिल्मों का कलेक्शन मुफ्त में डाउनलोड कर लेते हैं. वेबसाइट के पाइरेटेड कंटेंट मुहैया करवाने की वजह से हालीवुड, बॉलीवुड एवं अन्य स्थानीय फिल्म संस्थाओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. आकड़ें बताते हैं कि फिल्मों की पाइरेसी से बॉलीवुड इंडस्ट्री को हर साल करीब 18 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पडता है.
वर्ल्ड फ्री फॉर यू वेबसाइट (Worldfree4you Website) किसी भी बड़ी फिल्म के रीलीज होने के साथ ही इसे अपनी वेबसाइट में अपलोड कर देती है. इस वेबसाइट में नई बॉलीवुड फिल्मों के डाउनलोड होने के कारण ही इंटरनेट में इस वेबसाइट की सर्च बढ़ जाती है. यूजर्स वर्ल्ड फ्री फॉर यू में जाकर नई फिल्मों को डाउनलोड (download movies free) करने लगते हैं. इस वेबसाइट में ऑनलाइन बॉलीवुड फिल्में भी देखी जा सकती हैं.

Top 100 Bungalow Construction Service Providers in Pune, बंगलो कंस्ट्रक्शन सर्विस सर्विस प्रोवाइडर, पुणे, Maharashtra.
Get contact details and address of Bungalow Construction Service firms and companies in Punehttps://www.constrobazaar.com/blog/cost-estimation-in-construction/