
Latest News update - मध्यप्रदेश में विधानसभा में उथल पुथल के बाद अब राज्यसभा में भी दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। राज्य में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। इन तीन सीटों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने 2-2 प्रत्याशी उतारें हैं। मध्यप्रदेश विधान सभा का पहला सत्र खुलते ही बीजेपी अब सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है क्योंकि 22 विधायकों के जाने के बाद सरकार माइनॉरिटी में आ गयी है । गुरूवार को बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह और नरोत्तम सिंह ने कहा कि सदन कि सरकार अल्पमत में आ गयी है और इस सरकार को सदन में अपना मत साबित करना पड़ेगा, एक अल्पमत वाली सरकार को बजट पेश करने का कोई अधिकार नहीं है आपको बता दें मध्य प्रदेश कि विधान सभा 228 सदस्यों कि है और इसमें कांग्रेस के विधायकों की संख्या 114 है साथ ही कांग्रेस को कुछ सदस्य बाहर से भी समर्थन दे रहे हैं पर अगर 22 विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर हो जाता है तो सदन में सदस्यों की संख्या 206 ही रह जायेगी और कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 92 ही रह जाएगी और भाजपा के पास 107 विधायक हो जाएंगे। Read more – Latest Trending update in hindi




सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को तलाक देने की छूट दी,किंतु साथ ही कहा कि बच्चों के साथ तलाक नही हो सकता।सुप्रीम कोर्ट ने रत्न व आभूषण व्यापार से जुड़े मुंबई के रहने वाले इस व्यक्ति को 4 करोड़ रुपये की समझौता राशि जमा कराने के 6 सप्ताह का वक्त दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही भारतीय संविधान के आर्टिकल 142 के तहत मिली अपनी समग्र शक्तियों का प्रयोग करते हुए साल 2019 से अलग रह रहे दंपति के आपसी सहमति से तलाक पर मुहर लगा दी।इससे पूर्व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ से सुनवाई के दौरान पति के पक्षकार अधिवक्ता ने कोरोना महामारी से व्यापार में नुकसान का हवाला देकर समझौता राशि देने के लिए कुछ और वक्त मांगा है।लेकिन पीठ ने कहा,आपने स्वम समझौते में सहमति दी है कि तलाक की डिक्री वाले दिन आप 4 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे।अब यह वित्तीय बाधा का तर्क देना सही नही होगा।समझौता वर्ष 2019 में हुआ था और उस वक्त कोरोना महामारी नही थी।पीठ ने कहा आप पत्नी को तलाक दे सकते है।लेकिन बच्चों से तलाक नही ले सकते,क्योंकि आपने उन्हें जन्म दिया है।आपको उनकी देखभाल हर हाल में करनी होगी।https://lawtrend.in/supreme-court-ne-kaha-patni-ko-talak-de-sakte-hain-lekin-bachchon-ko-nahi/

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने ऐसे 3 लोगों गिरफ्तार किया है जो कि पहले प्राइवेट नौकरी किया करते थे लेकिन कोरोना के चलते नौकरी जाने में बाद इन लोगों ने गाड़ियों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया.
दरअसल, दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट को एक गुप्त सूचना मिली थी कि ऑटो लिफ्टर का एक गैंग इलाके में आने वाला है जिसके बाद पुलिस ने 9 तारीख की रात बदमाशों को पकड़ने के लिए श्रीनिवासपुरी इलाके में ट्रैप लगाया.
सुबह करीब 4.30 बजे के आसपास पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी जिसपर 3 लोग सवार थे.
चोरी की गई बाइक्स को ये लोग यूपी में 4 से 5 हजार में बेच दिया करते थे.
बहरहाल, पुलिस ने इन लोगों के पास से 6 चोरी की बाइक भी बरामद की है.