
बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन हो गया। उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की भी जानें गई। इस बात का दुख और चिंता पूरे देश को है। हादसे के बाद पूरे देश में मातम सा छा गया था। सीडीएस बिपिन रावत जी के खोने का दुख हर किसी को है। उनके अचानक इस प्रकार से चले जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि भारत का नया सीडीएस कौन होगा (Who will be new CDS of India)?