
Ileana D’Cruz: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज शुरुआत से ही अपने काम और अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वही उनकी लिंकअप की खबरें आए दिन अफवाहों की तरह हवा में उड़ती रहती हैं।
Credit: Google
हाल ही में इलियाना का नाम कैटरीना कैफ के भाई के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन इसके अलावा भी वो लाइमलाइट लुटती हैं वो है उनकी बोल्ड सिजलिंग बिकिनी फोटोज, जो इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं।
Credit: Google
तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इलियाना को किया बैन
Ileana D’Cruz: इसी दौरान इलियाना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। गौरतलब हैं कि इलियाना डिक्रूज हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
लेकिन रिर्पोट्स की मानें तो तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इलियाना को बैन कर दिया है। लेकिन आखिर क्यों? ऐसा क्या हुआ जिससे इलयाना को इंडस्ट्री ने किया बैन ?
आगे पड़े: https://stackumbrella.in/ileana-dcruz-banned-by-tamil-film-industry/





Best Hollywood Animated Moviesहॉलीवुड दुनिया की एकमात्र ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है, जहां पर हर साल हर उमर के शख्सो के लिए फिल्मे बनाई जाती हैं। यहां पर बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए खूबसूरत कहानियो पर फिल्में बनाई जाती है जो हर किसी का दिल जीत लेती है और कई बार हमको हकीकत का भी सामना करवा देती हैं। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भूतिया, साइंस फिक्शन, ड्रामा, एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, म्यूजिक, बायोपिक और हम सब की मनपसंद एनिमेटेड मूवीस यही बनती है एलिवेटेड मूवीस में एक ऐसा अनोखा जादू होता है जिसे हम चाहकर भी भूला नहीं सकते हैं और इसी तरीके की आज मैं आपको Best Hollywood animated movies बताऊंगा। जो आप हिंदी इंग्लिश में देख सकते हो।READ MORE HEREArticle Sourced By www.snappymovie.com

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान ने एक टेलीविज़न शो में कहा कि उनके परिवार में धर्म को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं होती
स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले एक डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान ने कहा की “हमारे परिवार में हमने कभी हिंदू मुसलमान की कोई बात ही नहीं की। मेरी बीवी हिंदू हैं, मैं मुसलमान हूं और मेरे जो बच्चे हैं वो हिन्दुस्तान हैं। “
बीते शनिवार रात प्रसारित ‘डांस प्लस’ शो में शाहरुख़ ख़ान बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो के दौरान उनसे पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की, More

Tamilgun movie download|HD movies Download| Tamil movies Leak|south Hindi Film 2019|web-series online
Tamilgun Movie Download :
Tamilgun Movie Download : तमिलगन (Tamilgun) एक विवादित वेबसाइट है. ये वेबसाइट में Pirated movie के लिए काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है. हालांकि, भारत में पाइरेसी (Piracy in india) गैरकानूनी है लेकिन इस इस वेबसाइट से लोग चोरी-छुपे फिल्में (Movies online) गानें (online songs) और वेबसीरीज (web-series online) डाउनलोड कर लेते हैं.
भारत में लाखों यूजर्स हर माह इससे नई फिल्मों (Online movies download) को डाउनलोड करते हैं. इस वेबसाइट में बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood movies online) के साथ तमिल फिल्में (Tamil movies online download) भी डाउनलोड की जा सकती हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से हिंदी दर्शक हिंदी मे डब्ड मूवीज (Dubbed movies in hindi) भी डाउनलोड कर लेते हैं.
Tamilgun Movies South Film Hd
इस गैरकानूनी वेबसाइट (Illigal websites in india) का कारोबार इतना बड़ा है कि नईं फिल्मों के आने के तुरंत बाद उन्हें यहां अपलोड कर दिया जाता है. कुछ घंटों के भीतर ही (New movie release) नई फिल्मों को इस वेबसाइट से डाउनलोड (Download movies online) किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसके सर्वर पर आप (Watch online movies) ऑनलाइन फिल्म भी देख सकते हैं.
इस वेबसाइट का यूजर अगर वेबसाइट से डाउनलोड नहीं करना चाहता है तो वो ऑनलाइन फिल्में देख सकता है. तमिल (Tamil movies), हिंदी (Hindi Movies) बॉलीवुड (Bollywood movies), मलयालम (Malyalam movies online) और साउथ फिल्मों (online south movies) समेत हर तरह की फिल्मों को इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देखा जा सकता है.