logo
logo
Sign in

Bhopal Cable Car: सीएम ने की भोपाल बड़े तालाब से लेकर एयरपोर्ट तक केबल कार की घोषणा, जानें पूरा मामला!!

avatar
StackUmbrella
Bhopal Cable Car: सीएम ने की भोपाल बड़े तालाब से लेकर एयरपोर्ट तक केबल कार की घोषणा, जानें पूरा मामला!!

भोपाल। Bhopal Cable Car: राजधानी भोपाल में बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए सीएम ने पहले ही केबल कार चलाने की घोषणा की थी। लेकिन आज फिर उन्होंने केबल कार को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।


सीएम ने कहा कि सड़कों पर ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए हमारी कोशिश है कि रोप वे, केबल कार आदि का भी इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भोपाल में बड़े तालाब के एक सिरे से केबल कार चले और एयरपोर्ट पर उतार दे।


आपको बता दें कि बीते साल अगस्त में राजधानी में नगर निगम कार्यालय भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज पहुंचे थे। (Bhopal Cable Car)


जहां उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि भोपाल शहर में मेट्रो और बसें तो चलेंगी ही, साथ ही अब केबल कार के जरिए हवा में आने-जाने का इंतजाम का भी हमारा प्रयास है। इससे भोपाल की जनता एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवाई रास्ते से जा सकेंगे। (Bhopal Cable Car)


केबल कार के बारे में जानें (What Is Cable Car)


सफर की यह नई टेक्नोलॉजी बहुत ही खास है। इसमें एक ही खंभे पर दोनों तरफ से सफर के लिए तारों के माध्यम से केबल कारों को दौड़ाया जाता है। जब कार अपने स्टेशन पर पहुंचती है, तब यह खुद को तार से अलग कर के मुसाफिरों को उतारती है।


फिर से तारों से जुड़कर आगे के सफर पर बढ़ जाती है। केबल कार कई तरह की होती है। कई केबल कार का फर्श शीशे का बना होता है। इसके आर-पार भी दिखता है। (Bhopal Cable Car)


आगे पड़े: https://stackumbrella.in/cm-shivraj-announced-bhopal-cable-car-read-news/

collect
0
avatar
StackUmbrella
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more