logo
logo
Sign in

Game Kaise Download Karte Hain (गेम डाउनलोड करने का तरीका )

avatar
GyaniBaba
Game Kaise Download Karte Hain (गेम डाउनलोड करने का तरीका )

गेम खेलना हर किसी को पसन्द है चाहे वह शारीरिक गेम हो या दिमाग से सम्बन्धित। जब से इन्टरनेट और मोबाइल का चलन हो गया है, हर चीज डिजिटल (Digital) होती जा रही है। ऐसे में सभी प्रकार के गेम भी अब मोबाइल से ही खेले जा रहे है, चाहे वह ताश के पत्तों का गेम हो या लूडो का, फिर चाहे बात पहेलियों की कर ली जाये चाहे रेस लगाने की, हर विषय से सम्बन्धित गेम मोबाइल पर उपलब्ध है। अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है तो निश्चित रूप से आपका Interest भी गेम में काफी है। तो अगर आप भी मोबाइल में गेम खेलना चाहते है तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतान जा रहे है कि Game Kaise Download Karte hain यह मोबाइल और लैपटाप अथवा PC में भी बड़ी आसानी से खेले जा सकते हैं।


कुछ लोगो को Mobile में गेम खेलना पसंद होता है तो कुछ लोगो को PC/ Laptop में। ज्यादातर लोग Mobile पर ही गेम खेलना पंसद करते हैं, इसका कारण यह हो सकता है कि मोबाइल बड़ी आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है तथा इसे कही भी ले जाकर खेल सकते हैं। आजकल तो मोबाइल भी गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं, इन Gaming friendly मोबाइल की क्षमता भी काफी होती है जैसे इनकी RAM, Storage Capacity, Processor आदि काफी उच्च क्वालिटी का होता है।


अगर आप अपने मोबाइल पर गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स फालो करने होंगे जो कि नीचे दिये गये हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Google Play Store खोंजे तथा उसे ओपेन कर लें।
  • इसमे सबसे ऊपर की ओर एक सर्च बार दिया गया है जिस पर आप किसी भी ऐप का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं।
  • इस सर्च बार में गेम का नाम लिखे तथा उसे सर्च करें।
  • अब आपको वह गेम सबसे ऊपर ही मिल जायेगा, गेम के रिव्यू और डाउनलोड्स एक बार चेक कर लें इससे यह पता चल जायेगा कि गेम सही है या नही।
  • अब गेम के नीचे दिये गये Install बटन पर क्लिक करें, गेम का साइज अगर ज्यादा होगा तो हो सकता है कि इसमेे कुछ टाइम लगें परन्तु आपकी नेट स्पीड अच्छी होने पर यह बहुत जल्द डाउनलोड हो जायेगा। 


collect
0
avatar
GyaniBaba
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more