
Trump said Modi, They information, given that in India their reception for close to 70 million people, who ranging he told they are very curious. Trump in Gujarat are becoming the world's largest cricket stadium to see too eager are visible. He said, she understand that this stadium is still under construction is on the hands of the world's largest cricket stadium is, it see the truth in romance will be.
Read More: Trump India visit 2020


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा से पहले सब लोगों की नजरें इस बात पर है कि ट्रम्प और मोदीजी के बीच क्या क्या समझौते होंगे। ट्रम्प पहले ही कोई बड़े ट्रेड समझौते के लिए मना कर चुके हैं पर हाल ही में भारत ने अमेरिका से मल्टीरोल हेलीकाप्टर डील को मंजूरी दे दी है, इस डील के तहत भारत अमेरिका से 24 एडवांस MH 60 ‘रोमियो’ हेलिकॉप्टर खरीदेगा। इस समझौते के तहत भारत अमेरिका को 2 अरब डॉलर देगा। ये डील भारत के लिए इसलिए जरुरी है क्योंकि भारत अभी अपने कुछ जहाज़ पानी में उतारने वाला है और भारतीय नौसेना के पास इन जहाज़ों के लिए अच्छे हेलीकॉप्टर नहीं है अगर ये डील सफल रहती है तो नौसेना के पास 24 हाई टेक हेलीकॉप्टर आ जाएंगे, ये हेलीकॉप्टर पनडुब्बियों और दूसरे जहाज़ों को ऊपर देखने में सक्षम है। दरअसल अमेरिका, एशिया महाद्वीप में चीन के बढ़ते प्रभाव से सचेत है और चीन को रोकने के लिए वो भारत को बढ़ावा दे रहा है। यही कारण है कि अमेरिकी सरकार ने राजधानी दिल्ली को सुरक्षित करने के लिए एक हवाई शील्ड सिस्टम देने कि भी पेशकश है। नैशनल अडवांस्ड सरफेस टु एयर मिसाइल सिस्टम राजधानी दिल्ली को सभी हवाई खतरों से सुरक्षित कर देगी इस सिस्टम कि कीमत करीब 2 अरब डॉलर कि है। इस से पहले भारत अपने ज्यादातर हथियार रूस से लेता था पार हाल के ही सालों में अमेरिका से हथियार लेना बढ़ा है। चीन को रोकने के लिए भी अमेरिका भारत को भी आसानी से हथियार देने को तैयार है। Read More: https://www.flypped.com/india-us-trade-relations-2020-and-deal-of-24-high-tech-helicopter/hindi/

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबर है। यदि भारत यह मैच जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने में सफल होगा।

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा। तीसरे टी-20 की तरह ही चौथा टी-20 मैच भी सुपर ओवर (Super Over) में गया और फिर केएल राहुल ने मारा ऐसा Super छक्का के विराट कोहली देखते रह गए। देखिये super Over का वीडियोन्यूजीलैंड की टीम ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए, टीम इंडिया को जीत के लिए केवल 14 रन चाहिए थे। जैसे ही केएल राहुल मैदान पर आए तो ने उन्होंने पहली ही गेंद पर



ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK – फादर्स डे को IND Vs PAK मैच, एक बार फिर जीतेगा तो बाप ही ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK – 16 जून यानी फादर्स डे (जीतेगा तो बाप ही) के दिन एक बार इंडिया और पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेलने जा रहे है। सभी क्रिकेट के दीवानों का इस मैच का इंतज़ार रहता है। टीम इंडिया इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया का रिकॉर्ड आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही अच्छा रहा है। आज तक पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एक भी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है। यह दोनों टीमें वर्ल्ड कप बहुत बार एक दूसरे के आमने – सामने आई है जिसमे हर बार पाकिस्तान को मात मिली है। क्या एक बार पकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ‘बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा ही होता है’ कहावत को सच कर सकेगी।