
Self Care tips - you know is with you could should spend, take care of yourself also our priority should be , in your life on your own busy are of themselves not understand, find and always your energy on others only spend.
take care of themselves so should because from this our emotional health right keeps many people think its up to us to work a lot of money to have, on these is wrong.
if you stretch to live in and if you a lot of tension keeps you should write, if you have a diary or in the copy throughout your day things to write So You else your stress will be reduced.
your mind and body for the health of the is important for we meditation and yoga, if you have the day in 15-20 minute yoga and meditation if you do your concentration power can increase. This from your pocket on all the burden will not have, just you with your busy life from some the yourself for will.
Read more – Latest Entertainment update in Hindi



Five historical forts of India: भारत में कई राजाओं ने राज किया और सबने अपने हिसाब से कई सारी इमारतें और कई सारे मंदिर मस्जिद भी बनवाएं, साथ ही इन राजाओं ने अपने रहने के लिए एक से एक आलिशान महल और किले भी बनवाएं। इन किलों से ही राजघराने अपनी ताक़त को दर्शाते थे, इसको बनवाने के लिए बहुत सा पैसा और वक़्त लगता था। आज भी कुछ किले बिलकुल वैसे के वैसे ही खड़े हैं , भारत के दो किले unesco वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी आते हैं।Read more: List of forts in India



पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुख में. लोग पाकिस्तान का खूब विरोध कर रहे है इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धु का बयान सामने आया है उन्होन अपने बयान मे कहा है कि- क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?’ ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए ।
इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धु ने यह भी कहा कि ‘-भारत व पाकिस्तान के बीच मुद्दों का स्थायी हल खोजने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है. चंद लोगों की वजह से पूरे राष्ट्र (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
अपने इस बयान की बजह से सिद्धु पूरी तरह से ट्रोल हो गए, पूरे सोशल मीडिया में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी, और यह मांग होने लगी की सिद्धु को द कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया जाए…
लोग उनको ट्रोल कररते हुए यह कहने लगे कि अगर सिद्धु को द कपिल शर्मा शो से बाहर न कर दिया जाए तो वह इस शो को नहीं देखेंगे,,लोगों की इसी मांग को गहराई से लेते हुए सिद्धु को कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया अब सिद्धु इस शो में नहीं दिखेंगे उनकी जगह अब इस शो में अर्चना पूरण सिंह नजर आएंगी

How Can I Secure My Facebook Account- इंटरनेट की दुनिया में सबसे पॉपुलर एवं सबसे ज्यादा यूज होने वाले वेबसाइट फेसबुक को ही माना जाता है। आज के समय में सोशल नेटवर्किंग में फेसबुक एक ऐसा जरिया बन गया है, जहां हर कोई अपना अकाउंट बनाकर अपने फैमिली तथा फ्रेंड के साथ जुड़ना चाहते हैं। इसकी खास वजह है कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में फेसबुक ने अपने एप्लीकेशन के साथ फीचर जुड़ा है। उससे यूजर इग्नोर करने से नहीं रहा ।अगर आप भी फेसबुक के बारे में कुछ जानते हैं तो जरूर आपके पास एक फेसबुक अकाउंट होगा और आप भी औरों की तरह फेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन, आपका फेसबुक अकाउंट कितना हद तक सिक्योर है यह बात आपको पता नहीं होगा।इसीलिए हमने आज कुछ महत्वपूर्ण सिक्योरिटी के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसे आप चेक कर सकते हैं अपने फेसबुक अकाउंट के साथ तथा अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं।फेसबुक अकाउंट को कैसे सिक्योर करें?
इसके बारे में इस पोस्ट में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगा और साथ ही साथ आप अपने अकाउंट को 100% सिक्योर कर सकते हैं, ताकि कोई थर्ड पर्सन आपका फेसबुक अकाउंट को हैक या इस्तेमाल नहीं कर सके।नीचे दिए गए कुछ टिप्स और आइडिया है जिसे आप पढ़ सकते हैं फेसबुक अकाउंट को 100% सिक्योर कर सकते हैं?
(How Can i Secure My Facebook Account) ये सवाल सबसे ज्यादा गूगल सर्च इंजन में फेसबुक यूजर के द्वारा खोजा जाता है। इसका सलूशन मिल सकता है लेकिन इस आर्टिकल की मदद से आज आप दिए हुए सारे टिप्स एंड ट्रिक को अपना कर अपना फेसबुक अकाउंट बिना कोई प्रॉब्लम के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।Read more