logo
logo
Sign in

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

avatar
Venkteshwara

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

-यू0एस0 (अमेरिका) के विश्व विख्यात हृदय संस्थान ’’मायो हार्ट क्लीनिक के साथ मिलकर ’’कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च’’ के लिए काम करेगा विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। 

-भारतीय युवा चिकित्सक यू0के0/यू0एस0 समेत पूरे विश्व में नये-नये ’’इनोवेशन के साथ रिसर्च एवं अनुसंधान के लिए कर रहे है शानदार काम- प्रो0 (डॉ0) सुधीर एस0 कुशवाह विश्व विख्यात कार्डियोलाजिस्ट एवं निदेशक हृदय प्रत्यारोपण यूनिट कार्डियोवैस्कुलर विभाग मायो हार्ट इंस्टीट्यूट राचेस्टर मिनेसोता यू0एस0ए0। 

-’’सफल हृदय प्रत्यारोपण’’ के बाद औसतन बीस से पैंतीस वर्षो तक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है- डॉ0 एम0वाई0 खान विख्यात चिकित्सक लन्दन मेडिकल संस्थान यू0के0।

-पाँच हजार से अधिक विख्यात चिकित्सको/मेडिकल वैज्ञानिको की शानदार टीम के साथ विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के साथ रिसर्च अनुबंध वेक्टेश्वरा के लिए ऐतिहासिक पल- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/विम्स।

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के सहयोग से ’’कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें यू0के0, यू0एस0, कनाडा समेत दुनिया के 16 देशो विख्यात चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो0 सुधीर एस0 कुशवाहा ने ’’सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस’’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा गेस्ट स्पीकर के रूप में यू0के0 लन्दन स्थित मेडिकल संस्थान के विख्यात चिकित्सक डॉ0 एम0वाई0 खान ने स्वस्थ दिनचर्या व हृदय की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज एवं उसके बचाव व उपचार पर मेडिकल छात्रो व संस्थान के चिकित्सको को विस्तार से बताया। इसके साथ ही विम्स का ’’ हृदय प्रत्यारोपण एवं हृदय रोग पर शोध’’ को लेकर एक साझा करार मेयो संस्थान के साथ हुआ। 

वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में ’’कार्डियक ट्राँसपैलेटेशन-2022’’ अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयो हार्ट संस्थान यू0एस0 के निदेशक प्रो0 सुधीर एस0 कुशवहा डॉ0 फिलिप जे0 विलियम, समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, यू0के0 के डॉ0 एम0वाई0 खान एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता विख्यात हार्ट सर्जन प्रो0 कुशवाहा ने कहा कि हृदय प्रत्यारोपण पूरी तरह से सुरक्षित एवं सफल जीवन प्रक्रिया है जिसमें प्रत्यारोपण के बाद व्यक्ति 25 से 35 वर्षो तक आराम से जीवित रह सकता है। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डॉ0 संजीव भट्ट, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 जसवीर सिंह, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ0 प्रियंका राठौर, डॉ0 अरशद इकबार, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 एस0एन0 साहू, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ0 मोहित शर्मा, एच0आर0 हेड शिव शंकर, विश्वास त्यागी, एस0एस0 बघेल, सी0ओ0 गुरूदयाल सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

collect
0
avatar
Venkteshwara
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more